भड़के साउथ अफ्रीकी कोच, कहा- मुझे नहीं लगता कि यह टीम वर्ल्ड कप खेलने जाएगी

पांचवें वनडे में मेजबान पर 73 रन की जीत से भारत की अफ्रीकी सरजमीं पर सभी प्रारूपों में पहली सीरीज में जीत सुनिश्चित हुई.

Advertisement
टीम इंडिया (फोटो - BCCI) टीम इंडिया (फोटो - BCCI)

तरुण वर्मा

  • पोर्ट एलिजाबेथ,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

साउथ अफ्रीका के निराश कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनके पास इस हार के लिए कोई बहाना नहीं है, जिससे उन्हें आगे के लिए काफी कुछ सोच विचार करना होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हम वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाए हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज जो आपने टीम देखी, वह उस टूर्नामेंट में जाएगी.’

पांचवें वनडे में कल साउथ अफ्रीका पर 73 रन की जीत से भारत की अफ्रीकी सरजमीं पर सभी प्रारूपों में पहली सीरीज में जीत सुनिश्चित हुई. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने छह मैचों की सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक गिब्सन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि हम बहाने नहीं बनाएंगे लेकिन बेहतर करने की कोशिश करेंगे. भारत के खिलाफ मिली हार ने हमें आगे सोचने के लिए बाध्य कर दिया है.'

VIDEO: असली गेम चेंजर तो पंड्या थे, एक ही थ्रो पर अफ्रीका को निपटा डाला

गिब्सन ने स्वीकार किया कि भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में उनकी टीम की पोल खोल दी लेकिन उन्हें लगता है कि वे इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में इतने फायदेमंद हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के पास दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं और वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिए पूरा साल बचा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement