पांच जनवरी के दिन का अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक खास स्थान है. पहला वनडे इंटरनेशनल मैच (ODI) आज ही (5 जनवरी, 1971) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था. इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवरों का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवरों का था.
इस फॉर्मेट के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवरों में (8 गेंदों का 1 ओवर) 190 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 42 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दरअसल, 7 मैचों की एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम नवंबर 1970 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. ब्रिस्बेन और पर्थ में सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. ये दोनों मैच ड्रॉ रहे थे. तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971) में होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ.
तब 6 दिन का टेस्ट मैच होता था, जिसमें एक दिन 'रेस्ट डे' होता था. ऐसे में मैच के आखिरी दिन जब बारिश बंद हुई तो दोनों टीमें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए तैयार हो गईं और इस तरह क्रिकेट का नया रूप सामने आया.
गौरतलब है कि दोनों देशों के अधिकारियों ने तय किया कि मेलबर्न के स्थानीय लोगों के मनोरंजन और खिलाड़ियों के आर्थिक मुनाफे को ध्यान में रखकर दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों का मैच खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए एमसीजी में 46000 दर्शक उमड़े थे.
वनडे क्रिकेट की बात करें, तो 51 साल में अब तक (Nov 27, 2021) 50 ओवरों के इस फॉर्मेट में 4338 मैच खेले गए हैं.
वनडे माइल स्टोन-
पहला वनडे: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, मेलबर्न में, ऑस्ट्रेलिया जीता- 5 जनवरी 1971
1000वां वनडे: इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, वेस्टइंडीज जीता- 24 मई 1995
2000वां मैच : पाकिस्तान Vs जिम्बाब्वे, शारजाह, पाकिस्तान जीता, 10 अप्रैल 2003
3000वां मैच : इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्पटन, इंग्लैंड जीता, 22 जून- 2010
4000वां मैच : हांग कांग Vs पापुआ न्यूगिनी, PNG जीता, हरारे 17 मार्च -2018
aajtak.in