Happy Birthday Ajinkya Rahane: वो भारतीय खिलाड़ी जिसकी कप्तानी में टूटा 'गाबा का घमंड', भारत ने चूर-चूर किया था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारत को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था. हालांकि भारत सफलतापूर्वक उस टारगेट को चेज करने में कामयाब रहा था.

Advertisement
Ajinkya Rahane (@Associated Press) Ajinkya Rahane (@Associated Press)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज (6 जून) 36 साल के हो गए. रहाणे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को संकट से निकाला हुआ है. हालांकि रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे को भारत की कप्तानी करने का भी मौका मिल चुका है. रहाणे की ही कप्तानी में भारत ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. तब 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर किसी टेस्ट मैच में हार नसीब हुई थी. इस यादगार जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.

पंत-गिल ने चौथी पारी में काटा था गदर

ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने चार रन बनाए थे. यानी आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 324 रन और बनाने थे. ऐसे में सब यही मान कर चल रहे थे कि मैच या तो ऑस्ट्रेलिया टीम के पक्ष में मैच जाएगा या ड्रॉ पर समाप्त होगा. लेकिन पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने ओडीआई स्टाइल में बैटिंग करके ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिए थे.

Advertisement
ट्रॉफी के साथ भारतीय खिलाड़ी, फोटो: (Getty Images)

चौथी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके के अलावा 2 छक्के लगाए थे. गिल ने उस पारी से अपने भविष्य की झलक दिखा दी थी. गिल के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया था और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. पंत ने 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए थे, जिसमें  नौ चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. चेतेश्वर पुजारा ने भी चौथी पारी में 56 रनों का योगदान दिया था.

'लॉर्ड' शार्दुल और सुंदर ने भी किया था कमाल

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के 108 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था. शार्दुल ठाकुर ने 67 और वाशिंगटन सुंदर ने 62 रन बनाए थे. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 55 और डेविड वॉर्नर ने 48 रनों की पारी खे्ली थी. भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए थे. इस तरह पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement

रहाणे का ऐसा रहा है कप्तानी रिकॉर्ड

देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनकी कप्तानी में भारत ने सभी तीन मैच जीते. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत को चार मैचों में जीत मिली, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. टी20 इंटरनेशनल में रहाणे ने अपनी कप्तानी में भारत को एक मैच जिताया, जबकि एक मैच में टीम को हार मिली. रहाणे अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8414 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 51 अर्धशतक शामिल रहे.

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर
• 85 मैच, 5077 रन, 38.46 औसत
• 12 शतक, 26 अर्धशतक, 49.50 स्ट्राइक रेट
• 578 चौके, 35 छक्के 

अजिंक्य रहाणे का ओडीआई करियर
• 90 मैच, 2962 रन, 35.26 औसत
• 3 शतक, 24 अर्धशतक, 78.63 स्ट्राइक रेट
• 293 चौके, 33 छक्के 

अजिंक्य रहाणे का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 20 मैच, 375 रन, 20.83 औसत
• 1 अर्धशतक, 113.29 स्ट्राइक रेट
• 32 चौके, 6 छक्के

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement