कॉफी कंट्रोवर्सी: पंड्या-राहुल को BCCI लोकपाल ने किया तलब, बीच IPL कैसे होंगे पेश?

कॉफी विद करण शो पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए प्रशासकों की समिति ने पंड्या और राहुल को अस्थाई रूप से निलंबित किया था, लेकिन बाद में लोकपाल द्वारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंत हटा दिया गया.

Advertisement
Hardik Pandya and KL Rahul Hardik Pandya and KL Rahul

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने टीवी चैट शो के दौरान महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के मामले में सुनवाई के लिए भारतीय खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को नोटिस भेजे हैं.

‘कॉफी विद करण’ शो पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए प्रशासकों की समिति ने पंड्या और राहुल को अस्थाई रूप से निलंबित किया था, लेकिन बाद में लोकपाल द्वारा जांच लंबित रहने तक प्रतिबंत हटा दिया गया. न्यायमूर्ति जैन ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘मैंने पिछले हफ्ते हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को नोटिस जारी कर उन्हें सुनवाई के लिए पेश होने को कहा है.’

Advertisement

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है बीसीसीआई मौजूदा आईपीएल के बीच सुनवाई के लिए पंड्या और राहुल की फ्रेंचाइजियों क्रमश: मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कैसे समन्वय बैठाकर इनके सुनवाई के लिए पेश होने का इंतजाम करेगा.

पता चला है कि दोनों टीमों के बीच मुंबई में 10 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच से पहले दोनों सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘दोनों आईपीएल में खेल रहे हैं और लगातार मैचों के साथ कार्यक्रम काफी व्यस्त है और काफी यात्रा करनी है.’

बीसीसीआई के तदर्थ नैतिक अधिकारी की भी भूमिका निभा रहे लोकपाल ने स्पष्ट किया कि इस मामले के तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए इन दोनों का सुनवाई के लिए पेश होना जरूरी होगी. न्यायमूर्ति जैन ने कहा, ‘प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार मुझे उनका पक्ष सुनना होगा. यह उन पर निर्भर करता है कि वे कब पेश होना चाहते हैं.’

Advertisement

समझा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को निजी रूप से पेश होना होगा और वे अपने कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए पेश नहीं हो सकते. चैट शो का विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था और अस्थाई तौर पर निलंबित किया था.

दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी और जांच लंबित रहने तक अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था. जैन के पद संभालने के बाद सीओए ने यह मामला जांच पूरी करने के लिए उन्हें सौंप दिया. जैन को भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कथित ‘हितों के टकराव’ मामले की शिकायत भी मिली है.

गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. जैन ने कहा, ‘मुझे सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर नई शिकायत मिलने की उम्मीद है. मुझे नहीं पता कि यह मुद्दा (गांगुली का हितों का टकराव) उसमें होगा या नहीं. जब भी मेरे सामने यह मामला आएगा, मैं इसे विस्तृत रूप से देखूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement