ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर जुबानी जंग... पाकिस्तानी खेल मंत्री ने दी भारत को गीदड़ भभकी

ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के भाग लेने पर संशय है. अब पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. मजारी ने कहा कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए इंडिया नहीं जाएगी.

Advertisement
पाकिस्तानी खेल मंत्री ने दी भारत को गीदड़भभकी (@AP/Getty Images) पाकिस्तानी खेल मंत्री ने दी भारत को गीदड़भभकी (@AP/Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. इस मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम भी भाग लेने वाली है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेड्यूल जारी होने के बाद कहा था कि वो सरकार से अनुमति मिलने के बाद अपनी टीम को भारत भेजेगा. अब पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. मजारी ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से बचता है, तो उनका देश वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अहसान मजारी ने कहा, 'यह मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अधीन है. इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता है, तो हम भी भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप मैचों को लेकर यही मांग करेंगे.' मजारी का बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से हाई लेवल कमेटी बनाने के एक दिन बाद आया है. यह कमेटी ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला करेगी.

शहबाज शरीफ ने गठित की है कमेटी

मजारी ने कहा, 'कमेटी की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं. हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक भी हैं.' शहबाज शरीफ की ओर से गठित कमेटी में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं. संबंधित मंत्रियों ने पीसीबी को पहले ही संकेत दे दिए हैं कि एक उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा जाएगा, जो उन वेन्यू का निरीक्षण करेगा जहां पाकिस्तान को मैच खेलने हैं.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, कहा-सिर्फ टीम इंडिया से जीतना ही...

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम अपने दोनों अभ्यास में हैदराबाद में खेलेगी और उसके बाद इसी वेन्यू पर वह नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में भाग लेगी. पाकिस्तानी टीम को चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में भी अपने मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलते हैं.

एशिया कप का शेड्यूल अबतक जारी नहीं

एशिया कप 2023 की बात करें तो उसका कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन एसीसी में इस बात पर सहमति बन गई थी कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस बात की पूरी उम्मीद है कि एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. हालांकि, मजारी ने कहा कि वह इस 'हाइब्रिड मॉडल' के पक्ष में नहीं हैं. मजारी कहते हैं, 'पाकिस्तान मेजबान है, उसे सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित करने का अधिकार है. क्रिकेट प्रेमी भी यही चाहते हैं. मुझे हाइब्रिड मॉडल पसंद नहीं है.'

Advertisement

एशिया कप के दौरान पाकिस्तान में होने हैं चार मुकाबले

एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है और इसमें 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. यहां सबसे बड़ा मामला यह उलझ रहा है कि पाकिस्तान में होने वाले 4 मुकाबले कौन से होंगे.

अबकी बार एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भाग लेने जा रहे हैं. भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर4 में पहुंचेगी. फिर सुपर-4 में राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement