NZvsPAK: वनडे में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से बच गई पाकिस्तानी टीम

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 183 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.

Advertisement
ट्रेंट बोल्ट ट्रेंट बोल्ट

विश्व मोहन मिश्र

  • डुनेडिन,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

ट्रेंट बोल्ट के कहर बरपाते स्पैल से न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 183 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने अभी तक तीनों मैच जीत लिए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनका लक्ष्य पांचों मैच जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना है.

बोल्ट ने पांच गेंद में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत से रोक दिया. उन्होंने 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए जबकि पाकिस्तानी टीम 28वें ओवर में 74 रन पर आउट हो गई.

Advertisement

IPL-11: युवराज-गेल-वॉटसन समेत 1122 खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्टर्ड

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 19वें ओवर में आठ विकेट पर 32 रन था और उस पर न्यूनतम वनडे स्कोर पर सिमट जाने का खतरा मंडरा रहा था. एजेंसी के मुताबिक न्यूनतम वनडे स्कोर जिंबाब्वे के नाम है, जो 35 रन पर आउट हो गई थी. पाकिस्तान का न्यूनतम वनडे स्कोर 43 रन है.

सरफराज अहमद (14), मोहम्मद आमिर (14) और रूम्मान रईस (16) ने आखिरी दो विकेट के लिए 42 रन जोड़े. बोल्ट ने अजहर अली, फखर जमान और मोहम्मद हफीज को पांच गेंदों के भीतर पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत करने से रोका.

महाराष्ट्रः भीषण सड़क दुर्घटना में 5 पहलवानों समेत 6 की मौत

दस ओवरों के बाद पाकिस्तान के तीन विकेट नौ रन पर गिर गए थे. अनियमित गेंदबाज कॉलिन मुनरो ने शादाब खान को बोल्ड किया और हसन अली को विलियमसन के हाथों लपकवाया. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन (73) और रोस टेलर (52) के अलावा मार्टिन गप्टिल (45) ने उपयोगी पारियां खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement