NZ vs UGA Highlights, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने युगांडा को 40 रन पर निपटाया, फ‍िर क‍िया धांसू रनचेज... बने कई 'अनचाहे' र‍िकॉर्ड

New Zealand vs Uganda Highlights, T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद के तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 32 में पहले गेंदबाजी करते हुए युगांडा को 18.4 ओवर में 40 रनों पर आउट किया, फिर टारगेट को पावरप्ले के अंदर ही चेज कर लिया. इस दौरान मैच में कई कीर्त‍िमान बने.

Advertisement
युगांडा के ख‍िलाफ मैच में न्यूजीलैंड के ट‍िम साउदी 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. युगांडा के ख‍िलाफ मैच में न्यूजीलैंड के ट‍िम साउदी 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

aajtak.in

  • तारोबा (त्र‍िन‍िदाद),
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

New Zealand and Uganda Score, T20 World Cup 2024 Match Highlights: न्यूजीलैंड ने युगांडा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में मसलकर रख दिया. सुपर 8 की होड़ से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने युगांडा को पहले 18.4 ओवर में 40 रन पर आउट कर दिया, फिर पावरप्ले के अंदर ही टारगेट को चेज कर लिया. 

युगांडा का 40 रन का स्कोर उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले उसने इसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ महज 39 रन बनाए थे, जो नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है. एक समय लग रहा था कि युगांडा  की टीम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर के शर्मनाक रिकॉर्ड को बना देगी. 

Advertisement

शनिवार (15 जून) को  त्रिनिदाद के तारोबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में इस मैच में कीवी कप्तान केन व‍िल‍ियमस ने टॉस जीता और पहले पहले गेंदबाजी  करने का फैसला किया.

न्यूजीलैंड का यह फैसला सटीक ही रहा क्योंकि युगांडा की टीम के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह एक के बाद एक आउट होते रहे. युगांडा की टीम से केनेथ वाइसवा (Kenneth Waiswa) हाइएस्ट स्कोरर रहे, ज‍िन्होंने 18 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली. युगांडा की अीम 18.4 ओवर में 40 रनों पर ही सिमट गई. 

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, म‍िचेल सैंटनर और रच‍िन रवींद्र को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन को 1-1 सफलता मिली. 

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

इसके बाद न्यजीलैंड के रनचेज में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज फिन एलन रहे, जो 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर रियाजत अली शाह का श‍िकार बने. वहीं डेवोन कॉन्वे (15 गेंद 22 रन) और रच‍िन रवींद्र (1) नॉट आउट लौटे.  

वहीं इस मुकाबले में पुरुषो के टी20 वर्ल्ड कप के ल‍िहाज से कई र‍िकॉर्ड बने, नीचे आपको ऐसे ही कुछ कीर्त‍िमानों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम ऑल-आउट टोटल

39 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
39 - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024
40- युगांडा बनाम न्यूजीलैंड, तारोबा, 2024
44 -  नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 -  युगांडा बनाम अफगान‍िस्तान, गुयाना, 2024

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर (शेष गेंदों के हिसाब से)

101 - इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड, 2024
90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव, 2014
88 - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, तारोबा, 2024
86 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, नॉर्थ साउंड, 2024
82 - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई, 2021

नोट: यह सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में शेष गेंदों के हिसाब से न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत भी है, जिसने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान डरबन में केन्या के खिलाफ़ 74 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे कम का ऑल-आउट टोटल

10* - 2024
8 - 2014, 2021
4 - 2010
3 - 2007, 2009, 2012
2 - 2016
1 - 2022

टी20 वर्ल्ड कप की पारी में सबसे कम रन-रेट

2.14 - युगांडा बनाम न्यूजीलैंड, तारोबा, 2024
3.25 - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, गुयाना, 2024
3.52 - ओमान बनाम इंग्लैंड, नॉर्थ साउंड, 2024
3.62 -  युगांडा बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, 2024
3.71 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014

नोट: युगांडा का आज (15 जून को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ रन रेट ) 2.14 रहा, जो आईसीसी की फुल मेंबर टीम के साथ खेले गए टी20I में सबसे कम है. 

टी20 वर्ल्ड पारी में सबसे कम स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 20 गेंदों का सामना)

10 - 2(20) - रौनक पटेल (UGA) बनाम न्यूजीलैंड, तारोबा, 2024
15 - 3*(20) - ब्रायन मसाबा (UGA) बनाम न्यूजीलैंड, तारोबा, 2024
32.35 - 11(34) - रियाजत अली शाह (UGA) बनाम अफगान‍िस्तान, गुयाना, 2024
33.33 - 7(21) - सेसे बाऊ (PNG) बनाम बांग्लादेश, अल अमेरात, 2024
34.61 - 9(26) - चाड सोपर (PNG) बनाम अफगान‍िस्तान, तारोबा, 2024
 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे (विकेट कीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरेल म‍िचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Advertisement

युगांडा की प्लेइंग इलेवन: रौनक पटेल, साइमन सेसाज़ी, फ्रेड अचेलम (विकेट कीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, ​​केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), जुमा मियाजी, कॉसमास क्येवता

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement