बांग्लादेश ने माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर इतिहास रचते हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट हराकर कई मुकाम हासिल किए हैं. बांग्लादेश ने इससे पहले तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था. यह बांग्लादेश की कीवी टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है.
बांग्लादेश के लिए इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज इबादत हुसौन बने. इबादत ने दूसरी पीर में 6 विकेट झटककर न्यूजीलैंड को सिर्फ 169 रनों पर समेट दिया.
बांग्लादेश के लिए यह बड़ी जीत है, विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह छठी जीत है और टॉप-5 रैंकिंग टीम के खिलाफ पहली जीत है. न्यूजीलैंड अभी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है.
इस जीत के साथ उसने अपनी सरजमीं पर लगातार 17 टेस्ट में अपराजेय रहने का न्यूजीलैंड का सिलसिला भी तोड़ दिया. इसके अलावा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में यह बांग्लादेश की पहली जीत है.
बांग्लादेश का यह विदेशी धरती पर 61वां टेस्ट था, जिसमें से बांग्लादेश ने अभी तक सिर्फ 6 टेस्ट मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश ने इस टेस्ट को जीतने के बाद अपनी टेस्ट विजय की लिस्ट में एक देश और जोड़ लिया है. इसके पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच जीते हैं. इस जीत के बाद बांग्लादेश एक लंबी छलांग लगाते हुए टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर आ गया है.
तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर छह विकेट लिये, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पहले क्रिकेट टेस्ट में विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर उस पर पहली जीत दर्ज की. पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी इबादत ने इस मैच से पहले 81 की औसत से 11 टेस्ट विकेट लिये थे. पहली पारी में उन्होंने 75 रन देकर एक विकेट लिया. दूसरी पारी में इबादत ने 6 विकेट लेकर कीवी टीम के बल्लेबाजों को पूरी तरह से धराशाई कर दिया था.
aajtak.in