New Zealand vs Afghanistan ICC Cricket World cup 2023 Cricket Score: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड टीम का विजय रथ जारी है. टीम ने बुधवार (18 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के मुकाबले में 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. यह कीवी टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 289 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम 34.4 ओवरों में ही 139 रनों पर ढेर हो गई.
अफगान टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 27 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर और लोकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट झटके. जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलता मिली.
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (11), विकेट- मैट हेनरी (27/1)
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (14), विकेट- ट्रेंट बोल्ट (27/2)
तीसरा विकेट: हशमतुल्लाह शाहिदी (8), विकेट- लोकी फर्ग्यूसन (43/3)
चौथा विकेट: अजमतुल्लाह उमरजई (27), विकेट- ट्रेंट बोल्ट (97/4)
5वां विकेट: रहमत शाह (36), विकेट- रवींद्र (107/5)
छठा विकेट: मोहम्मद नबी (7), विकेट- सेंटनर (125/6)
सातवां विकेट: राशिद खान (8), विकेट- फर्ग्यूसन (134/7)
8वां विकेट: मुजीब उर रहमान (4), विकेट- फर्ग्यूसन (138/8)
9वां विकेट: नवीन उल हक (0), विकेट- सेंटनर (139/9)
10वां विकेट: फजलहक फारूकी (0), विकेट- सेंटनर (139/10)
कीवी टीम के लिए 3 बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 288 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों पर 71 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि कप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम ने 74 गेंदों पर 68 रन बनाए. ओपनर विल यंग ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि अफगानिस्तानी टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और नवीन उल हक ने 2-2 विकेट झटके. जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला.
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण मैच नहीं खेल सके. उनकी जगह टॉम लैथम ने कप्तानी संभाली. अफगानिस्तान टीम ने अपने पिछले मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को दिल्ली में हराकर सनसनी मचा दी थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए अपने तीनों मैच जीते हैं. दोनों टीमों का यह चौथा मुकाबला है.
न्यूजीलैंड की पारी की हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआत में बेहद संभलकर खेलना शुरू किया. किवी बल्लेबाज विल यंग और डेवोन कॉन्वे ने शुरुआती 6.3 ओवर्स मे 30 रन जोड़े, फिर इसी स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (20) आउट हुए. उन्हें मुजीब-उर-रहमान ने LBW आउट किया. पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद DRS लिया गया. जहां अंपायर को नॉट आउट के निर्णय को बदलना पड़ा. इसके बाद विकेट पर रचिन रवींद्र आए. यंग और रवींद्र ने 12 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार किया. इसके बाद इन दोनों ने अफगानी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. 18.1 ओवर्स में न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार हो गया था.
लेकिन इसके बाद महज 8 गेंदों के अंदर ही तीन विकेट गवां दिए. 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर रचिन रवींद्र (32) अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने. फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बेहद मजबूत लग रहे विल यंग (54) विकेटकीपर इकराम को कैच दे बैठे. इसके बाद अगला ओवर लेकर आए राशिद खान ने डेरिल मिशेल को चलता कर दिया.
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला विकेट: डेवोन कॉन्वे एलबीडब्लू, विकेट- मुजीब-उर-रहमान (20)
दूसरा विकेट: रचिन रविंद्र क्लीन बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई (32)
तीसरा विकेट: विल यंग कैच इकराम अलीखिल, विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई (54)
चौथा विकेट: डेरिल मिशेल कैच इब्राहिम जादरान, विकेट- राशिद खान (1)
पांचवां विकेट: ग्लेन फिलिप्स कैच राशिद खान, विकेट- मुजीब-उर-रहमान (71)
छठा विकेट: टॉम लैथम क्लीन बोल्ड, विकेट- नवीन उल हक (68)
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 बार मुकाबला हुआ है. तीनोंं ही मौकों पर न्यूजीलैंड को जीत मिली है. 2015 में दोनों पहली बार नेपियर में भिड़े थे, जहां न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीता था. वहीं दूसरी बार दोनों 2019 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थे, तब भी कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग- XI: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
aajtak.in