दुबई पहुंचने पर बोली कीवी टीम- धमकी मिलने के बाद कैसे पाकिस्तान में रह सकते थे

पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 34 सदस्यीय दल  दुबई पहुंच गया है. टीम के सदस्य 24 घंटे आइसोलेशन में रहेंगे और अगले सप्ताह तक स्वदेश लौट जाएंगे. 

Advertisement
NewZealand Team reaches Dubai NewZealand Team reaches Dubai

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 34 सदस्यीय दल पहुंचा दुबई
  • कीवी टीम ने शुक्रवार को रद्द किया था पाकिस्तान दौरा

पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 34 सदस्यीय दल दुबई पहुंच गया है. टीम के सदस्य 24 घंटे आइसोलेशन में रहेंगे और अगले सप्ताह तक स्वदेश लौट जाएंगे. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है, लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था.

Advertisement

वाइट ने बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है तथा हम उनके मुख्य कार्यकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं.’

वाइट ने आगे कह, 'मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी.' बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होना था, लेकिन मैच से कुछ मिनट पहले कीवी टीम ने दौरा रद्द करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से बयान जारी कर कहा गया था सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

वाइट ने कहा, 'नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी. दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी, उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे.’

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कीवी टीम 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. 18 वर्षों में उसका ये पहला पाकिस्तान दौरा था. उसे तीन मैचों की वनडे और पांचों मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement