New Malinga of Sri Lanka: क्रिकेट जगत में आया नया मलिंगा, गेंदबाजी और उसकी धार देखकर फर्क नहीं कर पाएंगे

फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि क्रिकेट जगत में नए मलिंगा ने दस्तक दे दी है. उनका स्टाइल भी हूबहू मलिंगा की तरह ही है. वे मलिंगा की तरह ही यॉर्कर भी डालते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर दोनों में कोई फर्क नहीं कर पाएगा....

Advertisement
New Malinga is Matheesha Pathirana (Twitter) New Malinga is Matheesha Pathirana (Twitter)

aajtak.in

  • शारजाह,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • यूएई में खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप
  • श्रीलंका ने कुवैत को 274 रन से हराया
  • मथीशा पथिरना ने मलिंगा स्टाइल में गेंदबाजी की

New Malinga of Sri Lanka: श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास तो ले लिया है, लेकिन उनकी स्टाइल को लोग आजतक नहीं भूले. लगता है कभी भूलेंगे भी नहीं. अलग स्टाइल के साथ उनकी गेंदबाजी में वो धार भी होती थी, कि बल्लेबाज सामने आने से पहले दस बार सोचता भी था. हालांकि अब फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि क्रिकेट जगत में नए मलिंगा ने दस्तक दे दी है.

Advertisement

यह नए मलिंगा श्रीलंका से ही हैं, जिनका नाम मथीशा पथिरना है. वे अभी अंडर-19 टीम के लिए एशिया कप खेल रहे हैं. उन्होंने कुवैत के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 रन देकर 2 विकेट झटके.

मलिंगा और पथिरना में फर्क करना मुश्किल

इसी मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पथिरना की तेज गेंदबाजी की धार काफी तीखी नजर आ रही है. उनका स्टाइल भी हूबहू मलिंगा की तरह ही है. वे मलिंगा की तरह ही यॉर्कर भी डालते दिख रहे हैं. वीडियो में पथिरना को देखकर कोई भी चौंक जाएगा. गेंदबाजी की स्टाइल और धार को देखकर पथिरना और मलिंगा में फर्क करना मुश्किल है.

पथिरना ने दोनों प्लेयर्स को क्लीन बोल्ड किया

मैच में मजेदार बात यह पथिरना ने एकदम मलिंगा स्टाइल में गेंदबाजी की. उन्होंने दो विकेट झटके और दोनों ही सफलता मलिंगा स्टाइल में हासिल की. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को यॉर्कर बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. यह दोनों ही खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके.

Advertisement

श्रीलंका की 274 रन से बड़ी जीत

यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका टीम की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत हुई. उन्होंने अपने पहले ही मैच में कुवैत टीम को 274 रन के बड़े अंतर से हराया. मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 323 रन बनाए थे. जवाब में कुवैत की पूरी टीम 49 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका के पवन पथिराजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हों ने मैच में 86 रनों की पारी खेली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement