BCCI में वापसी की राह तलाश रहे हैं श्रीनिवासन, कहा 'बॉयकॉट चैंपियंस ट्रॉफी’

चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करने से भारतीय क्रिकेट पर बड़ी आंच आ सकती है और आईसीसी से संबंध भी बिगड़ सकते हैं.लेकिन इन सबसे बेअसर एन श्रीनिवासन के लिए ये बीसीसीआई में वापसी का बड़ा जरिया साबित हो रहा है.

Advertisement
एन श्रीनिवासन एन श्रीनिवासन

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन 'बॉयकॉट चैंपियंस ट्रॉफी’ एजेंडा के दम पर अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं. श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट ने हितों के टकराव का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई से विदा लेने का आदेश दे दिया था.

इसके बाद पिछले कुछ वक्त से श्रीनिवासन बोर्ड से दूर थे. लेकिन अब वो वापस बोर्ड में पैंठ जमाने की कोशिश में जुट गए हैं और इसके लिए उन्होंने चुना है चैंपियंस ट्रॉफी और बीसीसीआई-आईसीसी विवाद का मुद्दा.

Advertisement

क्या है पूरा मामला
राजस्व मॉडल को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी का विवाद अब पूरे क्रिकेट जगत में किसी से छिपा नहीं है. आईसीसी अपने फैसले पर अडिग है और विरोध के तौर पर भारत भी कुछ कड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है. इनमें से ही एक है चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करना. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करने से भारतीय क्रिकेट पर बड़ी आंच आ सकती है और आईसीसी से संबंध भी बिगड़ सकते हैं.

लेकिन इन सबसे बेअसर एन श्रीनिवासन के लिए ये बीसीसीआई में वापसी का बड़ा जरिया साबित हो रहा है. बोर्ड में श्रीनिवासन लॉबी सक्रिय हो चुकी है और वो जोर-शोर से अधिकारियों के सामने ये मांग रख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में न भेजा जाए. डीएनए की मानें तो श्रीनिवासन ने फिलहाल करीब दस राज्यों के क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साध रखा है. इन राज्यों ने भी बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलनी चाहिए.

Advertisement

बहरहाल बीसीसीआई-आईसीसी विवाद क्या करवट लेगा, भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा या नहीं, इन सवालों का जवाब तो अभी दूर है, लेकिन इतना तो तय है कि इस विवाद की आंच में कई रोटियां सेंकी जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement