VIDEO: धोनी ने बताया कौन था पहला प्यार, फिर कहा- साक्षी को मत बताना

धोनी ने अपने पहले क्रश का राज सबके सामने खोल दिया.

Advertisement
एमएस धोनी एमएस धोनी

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने पहले क्रश के बारे में फैंस को बताया है. गल्फ ऑयल इंडिया के एक प्रमोशनल इवेंट में धोनी ने अपने दिल की बात शेयर की.

इस इवेंट में धोनी से उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया. धोनी ने पहले कुछ संकोच दिखाया और फिर अपने पहले क्रश का राज सबके सामने खोल दिया. इस दौरान धोनी ने खुद ही बताया, कि जब वह 12वीं में पढ़ते थे, तो ‘स्वाति’ नाम की एक लड़की पर उनका क्रश था.

Advertisement

यह 1999 की बात है. नाम बताने के बाद धोनी ने सभी से कहा, कि यह राज उनकी पत्नी साक्षी के सामने न खोला जाए. लेकिन साक्षी के पास चिंता करने का कोई कारण नहीं है. क्योंकि धोनी पिछली बार स्वाति से 1999 में मिले जब वह 12वीं कक्षा में थे.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है. क्रिकेट के मैदान के अलावा धोनी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. धोनी के बारे में यह तो सबको पता है कि उन्होंने साक्षी से लव मैरिज की है.

IPL: पर्पल कैप पाते ही फफक-फफक कर रो पड़ा यह फास्ट बॉलर, VIDEO

अपने परिवार से बहुत प्यार करने वाले धोनी अपना अधिकांश समय क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ बिताते है. वह 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और 2017 जनवरी में उन्होंने भारतीय टीम की वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि गल्फ ऑयल इंडिया आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का मुख्य स्पॉन्सर है. टीम की जर्सी पर भी इसका लोगो दिखाई पड़ता है. धोनी समेत टीम के कुछ सदस्य हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे और जमकर मस्ती की.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2018 में चेन्नई  की कप्तानी कर रहे हैं. चेन्नई दो साल के प्रतिबंध के बाद टूर्नामेंट में लौटी है. आईपीएल 2018 में धोनी और उनकी टीम काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

10 में से 7 मैच जीतकर माही की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. आईपीएल के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रही है. धोनी ने 10 मैच खेलकर 90.00 की औसत और 165.89 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement