विराट कोहली पर भारी रोहित शर्मा, बाबर आजम और जो रूट? जानिए शतक के मामले में किसका है दबदबा

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में विराट कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. बाबर आजम, रोहित शर्मा और जो रूट ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया...

Advertisement
Babar azam vs Virat kohli (Twitter) Babar azam vs Virat kohli (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • विराट कोहली के नाम 70 इंटरनेशनल शतक
  • रोहित, रूट, वॉर्नर और बाबर अभी बहुत पीछे

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में इन दिनों पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड टीम के कैप्टन जो रूट अपने फुल फार्म में है. इन दोनों ने पिछले साल भी बल्ले से आग उगली थी. यदि पिछले तीन साल (17 मार्च 2019 से 17 मार्च 2022) के रिकॉर्ड को देखें तो इस दौरान बाबर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 12-12 शतक जमाए हैं.

Advertisement

खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला करीब 27 महीने से खामोश है. वह कुछ अच्छी पारियों तो जरूर खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. पिछले तीन साल में (मार्च से नवंबर 2019 तक) कोहली ने सिर्फ 4 ही शतक लगाए हैं. इसमें 2 वनडे और 2 टेस्ट शतक शामिल हैं.

जो रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 11 शतक जमाए हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी लगाई हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (8) और फिर इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो (7) का नंबर है.

Advertisement

पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले प्लेयर

बाबर आजम (पाकिस्तान) - कुल 12 शतक
टेस्ट: 5
वनडे: 6
टी20: 1

रोहित शर्मा (भारत) - कुल 12 शतक
टेस्ट: 5
वनडे: 7
टी20: 0

जो रूट (इंग्लैंड) - कुल 11 शतक
टेस्ट: 9
वनडे: 2
टी20: 0

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - कुल 8 शतक
टेस्ट: 3
वनडे: 4
टी20: 1

जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) - कुल 7 शतक
टेस्ट: 2 शतक
वनडे: 5
टी20: 0

कुल इंटरनेशनल शतक के मामले में कोहली भारी

ओवरऑल शतक के मामले में कोहली ने इन टॉप-5 प्लेयर्स को भी पछाड़ दिया है. कोहली ने अब तक 70 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. इनमें 27 टेस्ट और 43 वनडे सेंचुरी शामिल हैं. इस मामले में वॉर्नर ने अब तक 43 शतक लगाए, जबकि जो रूट और रोहित शर्मा ने बराबर 41 सेंचुरी जड़ी हैं. वहीं, बाबर इस मामले में बहुत पीछे हैं. उन्होंने अब तक 21 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं. 

हालांकि ओवरऑल सचिन तेंदुलकर 100 सेंचुरी के साथ टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाईं. कोहली का तीसरा नंबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement