Rohit Sharma, IND vs AFG Match: क्रिकेट पर राज करते हैं भारतीय बल्लेबाज... तीनों फॉर्मेट में इंडियन ही शतकों के शहंशाह

अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने धांसू शतक लगाया. यह टी20 इंटरनेशनल करियर में रोहित का 5वां शतक रहा. इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक 5 शतक कोई नहीं लगा सका है. यह शतक एक और वजह से भी बेहद खास रहा है.

Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा. विराट कोहली और रोहित शर्मा.

श्रीबाबू गुप्ता

  • बेंगलुरु,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Rohit Sharma, IND vs AFG Match: क्रिकेट जगत में भारतीय बल्लेबाज राज करते हैं या फिर उनका सिक्का चलता है... यदि यह बात कही जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. इसकी वजह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शतकों के मामले में भारतीयों का ही बोलबाला रहा है.

दरअसल, भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज का रोमांचक अंदाज में अंत किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. आखिरी मैच काफी रोमांचक हुआ, जिसमें नतीजा डबल सुपर ओवर में जाकर निकला.

Advertisement

रोहित 5वां शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बने

मगर इन सबके बीच मैच में एक ही खिलाड़ी सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आया. वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे. रोहित ने सबसे पहले मैच में धांसू अंदाज में रिकॉर्ड शतक लगाया. इसके बाद दोनों सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

इसमें रोहित का शतक बेहद खास रहा. यह टी20 इंटरनेशनल करियर में रोहित का 5वां शतक रहा. इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक 5 शतक कोई नहीं लगा सका है. यह शतक एक और वजह से भी बेहद खास रहा है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

5 - रोहित शर्मा
4 - सूर्यकुमार यादव
4 - ग्लेन मैक्सवेल

तीनों फॉर्मेट में भारतीय प्लेयर ही शतकवीर

Advertisement

बता दें कि इस शतक के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतकों के मामले में भारतीयों का बोलबाला हो गया है. टेस्ट में पहले ही सचिन तेंदुलकर 51 शतक लगाकर टॉप पर काबिज हैं. पिछले साल ही विराट कोहली ने भी वनडे में 50वां शतक जमाया था. वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज पहले से ही हैं.

अब रोहित ने भी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5वां शतक जड़ दिया है. रोहित इस फॉर्मेट में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर भी बन गए हैं. इस तरह रोहित के शतक के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में भारतीय बल्लेबाज ही काबिज हो गए हैं.

तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन - 51 टेस्ट शतक
कोहली - 50 वनडे शतक
रोहित - 5 टी20 शतक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement