भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी बेटी के साथ छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में खेलते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को चैम्पियन बनाया है. अब तेज गेंदबाज शमी को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां एक टेस्ट खेला जाएगा.
इस बीच शमी को 25 दिन की छुट्टी मिली है. शमी इसका इसका भरपूर आनंद उठा रहे हैं और बेटी आईरा (Aaira Shami) के साथ स्पेशल ट्रिप पर गए हैं. बेटी के साथ मस्ती करते हुए शमी ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसे फैन्स ने काफी सराहा है.
IPL 2022 सीजन में 20 विकेट झटके
शमी अपनी क्रिकेट की व्यस्तता के कारण परिवार के साथ बहुत ही कम समय बिताते हुए नजर आते हैं. इस बार उन्हें 25 दिन की विंडो मिली है, जिस वजह से उन्होंने बेटी के साथ ट्रिप बनाने का प्लान बनाया. शमी ने इस बार आईपीएल सीजन में गुजरात टीम के लिए 16 मैच खेले, जिसमें 20 विकेट अपने नाम किए.
जून के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है
टीम इंडिया को जून के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का एक मैच बचा हुआ था, जो एक जुलाई से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी-20 और वनडे सीरीज़ भी खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बाद में किया जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
aajtak.in