Mohammed Shami World Cup 2022: 'ना हिम्मत हारी, ना पांव थके', वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी का तूफानी वीडियो वायरल

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया था. इसी वजह से वह दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए थे. मगर अब शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Advertisement
Mohammed Shami (Twitter) Mohammed Shami (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

Mohammed Shami World Cup 2022: दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोरोना को पूरी तरह से हरा दिया है. हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब उन्होंने बॉल भी थाम ली है.

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बॉलिंग प्रैक्टिस के दौरान शमी ने हर बार स्टम्प्स को बिखेर दिया है.

Advertisement

'देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है'

शमी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ पोस्ट में लिखा है, 'ना थके हैं पांव कभी, ना ही हिम्मत हारी है. सफर अभी जारी है.' वीडियो के बैकग्राउंड में भी यही लाइनें सुनाई देती हैं कि मैंने देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है. शमी के इस वीडियो पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट किया है. साथ ही मौजूदा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इसे लाइक किया है.

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज से बाहर हैं शमी

शमी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया था. इसी वजह से वह दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए थे. शमी की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया था. मगर अब शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

Advertisement

बुमराह की जगह वर्ल्ड कप खेल सकते हैं शमी

शमी को टी-20 वर्ल्डकप के लिए मेन स्क्वॉड में शामिल ना करने पर बीसीसीआई की काफी आलोचना हो रही है. मगर एक यह भी बात है कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस रेस में अभी मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बने हुए हैं.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement