Big Bash League: BBL में PAK बॉलर का धमाका, डेब्यू के पहले ही ओवर में लिए 3 विकेट, Video

21 साल के मोहम्मद हसनैन अबतक पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.70 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 37.91 की एवरेज से 12 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement
मोहम्मद हसनैन (twitter) मोहम्मद हसनैन (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • बिग बैश लीग में हसनैन का यादगार प्रदर्शन 
  • सिडनी थंडर के लिए डेब्यू मैच में किया कमाल

Big Bash League: बिग बैश लीग (BBL) के 11वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. लीग के 32वें मुकाबले में रविवार को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. सिडनी में खेले गए मुकाबले में पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन का जलवा देखने को मिला है.

बीबीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे हसनैन ने अपने पहले ही ओवर में एडिलेड स्ट्राइकर्स के शुरुआती तीन विकेट झटक लिए. ओवर की दूसरी गेंद पर हसनैन ने मैथ्यू शॉर्ट (13) को डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने दूसरे ओपनर जेक वेदराल्ड (10) को ए्क बेहतरीन गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

Advertisement

नए बल्लेबाज जोनाथन वेल्स ने अगली गेंद को किसी तरह खेलकर हसनैन को हैट्रिक लेने से वंचित कर दिया. लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर वेल्स भी पवेलियन लौट गए. उन्हें हसनैन ने बेन कटिंग के हाथों कैच आउट कराया. हसनैन के ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन बना और हसनैन का यह ओवर ट्रिपल विकेट मेडन रहा.

मैथ्यू गिलकेस की शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 172 रन बनाए. ओपनर मैथ्यू गिलकेस ने 57 गेंदों पर नौ चौके एवं तीन छक्के की मदद से 93 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इसके अलावा दूसरे ओपनर बेन कटिंग ने 34 रनों का योगदान दिया. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से पीटर सिडल और वेस एगर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

21 साल के मोहम्मद हसनैन अबतक पाकिस्तान के लिए 18 टी20 और 8 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30.70 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 37.91 की एवरेज से 12 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement