मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कंगारू गेंदबाजों को विकेट के लिए खूब मेहनत करवाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी और अपनी खतरनाक गेंदों से टीम इंडिया के बल्लेबाजों का डराया. मिशेल स्टार्क ने भारत की पहली पारी के 87वें ओवर में तीसरी गेंद ऐसी डाली, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि खुद गेंदबाजी कर रहे मिशेल स्टार्क भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
स्टार्क ने ये गेंद कोहली के लिए बाउंसर फेंकी. गेंद विराट के साथ-साथ विकेटकीपर टिम पेन को भी चकमा देते हुए सीमारेखा के पार पहुंच गई. इस गेंद पर विराट कोहली और मिशेल स्टार्क दोनों हंसने लगे. उस समय विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे थे और दिन के 4 ओवर शेष बचे थे और मिशेल स्टार्क गेंद फेंकने आए. गेंद विराट कोहली के पास से निकली तो बॉल ने एक्सट्रा बाउंस लिया जिसे कीपर तक नहीं पकड़ पाया और बाउंड्री की तरफ निकल गई.
IND vs AUS: डेब्यू करते ही मयंक ने तोड़ दिया 71 साल का रिकॉर्ड
मिशेल स्टार्क और विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पहले दो विकेट पर 215 रन बना लिए. चेतेश्वर पुजारा (68 रन) और विराट कोहली (47 रन) क्रीज पर हैं. कप्तान कोहली और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. इससे पहले अपना डेब्यू इंटरनेशनल मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने 76 रन बनाए.
मयंक की पारी में 161 गेंद शामिल रही. इस दौरान मयंक ने आठ चौके और एक छक्का लगाया. मयंक ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. भारत की शुरुआत अच्छी रही. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने 40 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. मयंक लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे तो वहीं विहारी ने गेंद को पुराना करने का जिम्मा उठाया.
बेनक्रॉफट का खुलासा- वॉर्नर ने मुझे बॉल टेम्परिंग के लिए उकसाया
उन्होंने खाता खोलने के लिए 22 गेंदें खेलीं. विहारी ने 66 गेंदों में आठ रन बनाए. हनुमा के आउट होने के बाद मयंक और पुजारा ने संभलकर खेलते हुए टीम को मजबूती देने का काम जारी रखा. इसके बाद कोहली ने पुजारा का साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पुजारा ने अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए हैं. वहीं कप्तान ने 107 गेंदें खेली, जिन पर सात पर चौक जड़े हैं. इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत ने नई सलामी जोड़ी को पारी की शुरुआत करने भेजा. मयंक के साथ हनुमा विहारी पारी शुरू करने उतरे थे.
तरुण वर्मा