Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाया. स्टार्क ने फाइनल मैच में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
केकेआर टीम को खिताब जिताने वाले इस स्टार गेंदबाज ने अपने संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर चर्चा की. बता दें कि शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने स्टार्क को नीलामी में 24,75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इस फॉर्मेट से संन्सास ले सकते हैं स्टार्क
34 साल के स्टार्क ने अपनी इस कीमत को सही साबित किया और टीम को खिताब जिताया. फाइनल से पहले क्वालिफायर-1 में भी स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शुरुआती झटके दिए थे. उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे. अब केकेआर को चैम्पियन बनाने के बाद संन्यास पर बात कही.
IPL खिताब जीतने के बाद स्टार्क ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट को ज्यादा समय देने के लिए अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना होगा, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 2027 में होना है, जो काफी दूर है और तब तक उनकी बॉडी शायद तीनों फॉर्मेट खेलने के फिट नहीं रह सकेगी.
IPL के लिए वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं
स्टार्क ने कहा, 'पिछले 9 साल से मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रहा था और IPL जैसी लीग्स से मैं दूर रहा. क्योंकि मुझे अपनी बॉडी को ब्रेक देना होता था और फैमिली के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता था. मगर अब शायद आगे बढ़ने का समय आ गया है. मुझे किसी एक फॉर्मेट को ड्रॉप करना होगा.'
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से अगला वनडे वर्ल्ड कप आने में अभी काफी समय है. अगर मैं इससे (वनडे) दूर होता हूं तो मेरे पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे. मैंने इस सीजन (IPL) को बहुत एन्जॉय किया और अब टी20 वर्ल्ड कप (जून में) आने वाला है. उससे पहले IPL खेलना काफी फायदेमंद रहा.'
स्टार्क ने 121 वनडे मैचों में झटके 236 विकेट
स्टार्क ने 2010 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक उन्होंने 121 वनडे मैचों में 236 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर स्टार्क ने आईपीएल में 2015 के बाद वापसी की है. आते ही केकेआर को चैम्पियन बना दिया. स्टार्क ने इस IPL 2024 सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 17 विकेट लिए हैं.
aajtak.in