माइक हेसन ने किंग्स XI पंजाब का कोच पद छोड़ा, किस इंटरनेशनल टीम से जुड़ेंगे?

हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर इस आईपीएल टीम से अगले होने की घोषणा की. 44 साल के हेसन टीम इंडिया के कोच पद के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं.

Advertisement
माइक हेसन (Twitter) माइक हेसन (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर इस आईपीएल टीम से अगले होने की घोषणा की. 44 साल के हेसन टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं.

हेसन ने लिखा, 'मैंने पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. हालांकि मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'

Advertisement

हेसन ने आईपीएल सीजन-2019 में ब्रैड हॉज की जगह किंग्स इलेवन पंजाब के कोच का पद संभाला था. हॉज 2018 के आईपीएल सीजन में पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाने में विफल रहे थे. इसके बाद 2019 में भी पंजाब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी.

माइक हेसन केवल 10 महीने तक पंजाब के कोच रहे और उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब वर्ल्ड कप के बाद कई अंतरराष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इनकार कर दिया, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं. भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए माइक हेसन ने भी आवेदन किया है, जो छह साल तक न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रहे. उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिकी ऑर्थर और उनके पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement