माइक्रोमैक्स बना एशिया कप टूर्नामेंट 2016 का टाइटल स्पॉन्सर

बांग्लादेश में 24 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित हो रहे एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हासिल कर लिया है.

Advertisement
24 फरवरी से 6 मार्च तक खेला जाएगा एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 24 फरवरी से 6 मार्च तक खेला जाएगा एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बांग्लादेश में 24 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित हो रहे एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हासिल कर लिया है.

इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही भारत में आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट खेला जाएगा.

माइक्रोमैक्स के टाइटिल प्रायोजक बनने पर एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाल ने कहा, ‘एससीसी को माइक्रोमैक्स के प्रतियोगिता का टाइटिल प्रायोजक बनने की खुशी है और हम सफल टूर्नामेंट के लिए एक साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.’

Advertisement

इस साल एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement