MI vs GT: शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में रचा इतिहास, कोहली-अय्यर की खास लिस्ट में हुए शामिल

गिल से पहले केवल दो खिलाड़ियों ने 26 वर्ष की उम्र से कम में कप्तानी करते हुए एक आईपीएल सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में अन्य दोनों खिलाड़ी भारतीय ही हैं. एक नाम विराट कोहली का है. जबकि दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है.

Advertisement
शुभमन गिल ने रचा इतिहास. शुभमन गिल ने रचा इतिहास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस बारिश प्रभावित मैच में गुजरात ने DLS नियम के चलते 3 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सीज़न में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में 500+ रन बनाने वाले सबसे युवा कप्तानों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

गिल से पहले केवल दो खिलाड़ियों ने 26 वर्ष की उम्र से कम में कप्तानी करते हुए एक आईपीएल सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में अन्य दोनों खिलाड़ी भारतीय ही हैं. एक नाम विराट कोहली का है. जबकि दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है. देखें लिस्ट...

* विराट कोहली – 634 रन (2013)
* श्रेयस अय्यर – 519 रन (2020)
* शुभमन गिल – 500+ रन (2025)*

यह भी पढ़ें: MI vs GT Highlights: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल की बनी टॉपर


2025 के इस सीज़न में गिल का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. उन्होंने क्लासिक स्ट्रोकप्ले और ज़िम्मेदार कप्तानी के साथ गुजरात टाइटन्स को कई मैच जिताए हैं. उनकी बल्लेबाज़ी में संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है.

Advertisement

कोहली-अय्यर की लीग में शामिल

विराट कोहली ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 634 रन बनाए थे, और श्रेयस अय्यर ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए 519 रन बनाए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल का नाम जुड़ना उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि है.
 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement