टेस्ट क्रिकेट भी बनेगा मजेदार! फ्री हिट और शॉट क्लॉक के लिए MCC की सिफारिश

A shot clock to prevent time wasting, standard ball for the inaugural World Test Championship and free hit for a no ball are among the steps proposed by the MCC World Cricket Committee to spice up the longest format. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गेटिंग की अध्यक्षता वाली समिति ने टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ बदलावों के सुझाव दिए हैं.

Advertisement
Free Hit Free Hit

aajtak.in

  • लंदन,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति ने लंबे प्रारूप को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ प्रस्ताव दिए हैं, जिसमें समय बरबाद होने से रोकने के लिए ‘शॉट क्लॉक’ लगाया जाना, शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए मानक गेंद का इस्तेमाल और नो बॉल के लिए फ्री हिट जैसी सिफारिशें शामिल हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गेटिंग की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले हफ्ते बंगलुरू में हुई बैठक में टेस्ट क्रिकेट के लिए कुछ बदलावों के सुझाव दिए हैं. इस समिति में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल हैं. इन प्रस्तावों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार रात अपनी वेबसाइट पर लगाया है.

Advertisement

पांच दिवसीय प्रारूप में धीमी ओवर गति नियमित प्रक्रिया है, जिससे प्रशंसक खेल से थोड़ा दूर हो रहे हैं, इसलिए एमसीसी समिति ने ‘शॉट क्लॉक’ आरंभ करने की जरूरत व्यक्त की. एमसीसी ने कहा, ‘जब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों से टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की कम हिस्सेदारी के मुख्य कारकों को पूछा गया, तो 25 प्रतिशत प्रशंसकों ने धीमी ओवर गति का जिक्र किया.’

उन्होंने कहा, ‘इन देशों में स्पिनर बहुत कम ओवर फेंकते हैं, एक दिन में पूरे 90 ओवर कभी कभार नहीं फेंके जाते, यहां तक कि अतिरिक्त 30 मिनट भी ले लिये जाते हैं.’ एमसीसी ने कहा, ‘वहीं, डीआरएस भी देरी के लिए थोड़ा जिम्मेदार है, समिति को लगता है कि खेल की रफ्तार को बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए जाने चाहिए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement