MS Dhoni को इस दिग्गज ने दिया नई जॉब का ऑफर, बोला- उनके लिए अब क्रिकेट खत्म...

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को मैच खेला गया, जिसमें एक बार फिर सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में एक बार फिर एमएस धोनी लंबे समय तक क्रीज पर रहे लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अब धोनी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी (PTI Photo) महेंद्र सिंह धोनी (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को मैच खेला गया, जिसमें एक बार फिर सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में एक बार फिर एमएस धोनी लंबे समय तक क्रीज पर रहे लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अब धोनी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच, पूर्व CSK खिलाड़ी ने भी MS धोनी के खराब फॉर्म पर टिप्पणी की है. साथ ही उन्हें नई जॉब का ऑफर भी दिया है. 

Advertisement

मैथ्यू हेडेन ने उठाए सवाल

दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में एमएस धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इसपर हेडेन ने कहा कि धोनी और विजय शंकर तेज़ी से रन बनाने में नाकाम रहे. ऑस्ट्रेलियाई ने यह भी कहा कि धोनी को अब कमेंट्री बॉक्स में आ जाना चाहिए. उनका आईपीएल करियर अब खत्म हो चुका है.

हेडेन ने कहा, 'धोनी को इस मैच के बाद हमारे साथ कमेंट्री बॉक्स में आना चाहिए. उसके लिए क्रिकेट खत्म हो चुका है. उसे यह तथ्य स्वीकार कर लेना चाहिए, जब तक CSK के लिए बहुत देर न हो जाए.'

यह भी पढ़ें: MS Dhoni, IPL 2025: धोनी की धीमी बैटिंग देखकर भड़का ये क्रिकेटर, कहा- वो अपना सम्मान खो रहे...

Advertisement

MS धोनी का IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन
  
इस सीजन में धोनी का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. धोनी ने चार पारियों में 76 रन बनाए हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 138.18 है, और इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30*(16) रहा है.

यह भी पढ़ें: मुकेश चौधरी की ये गलती देख भड़कीं साक्षी धोनी, MS Dhoni का भी गुस्सा कैमरे में कैद

इससे भी अहम बात ये है कि उनके ये रन ऐसे समय में आए हैं जब CSK मैच में लगभग हार चुकी थी या उनके पास जीतने का कोई खास मौका नहीं था. CSK की इस सीजन की एकमात्र जीत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई थी, जिसमें धोनी ने दो गेंदों पर 0 रन बनाए थे. RCB के खिलाफ, धोनी ने 30*(16) बनाए, जब CSK को आखिरी 28 गेंदों में 98 रन चाहिए थे.

RR के खिलाफ, धोनी जब बैटिंग के लिए आए, तो 25 गेंदों में 54 रन चाहिए थे और उन्होंने 16 (11) रन बनाए. DC के खिलाफ, जब धोनी बैटिंग के लिए आए, तो CSK को 56 गेंदों में 110 रन चाहिए थे और वह और विजय शंकर आखिरी मान्यता प्राप्त जोड़ी थे. उन्होंने 30*(26) रन बनाए, लेकिन दोनों में से किसी ने भी लक्ष्य को तेजी से पाने का प्रयास नहीं किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement