अफ्रीकी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड

मोराइस ने न सिर्फ अपना पहला तिहरा शतक लगाया बल्कि उन्होंने 96 साल पुराना एक रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिया.

Advertisement
मार्को मोराइस मार्को मोराइस

विश्व मोहन मिश्र

  • केपटाउन,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेट खिलाड़ी मार्को मोराइस ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका की प्रांतीय टीम बार्डर के लिए खेलने वाले मोराइस ने ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ खेलते हुए 191 गेंदों पर 300 रनों की नाबाद पारी खेली.

मोराइस ने न सिर्फ अपना पहला तिहरा शतक लगाया बल्कि उन्होंने 96 साल पुराना एक रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिया. 1921 में आस्ट्रेलिया के चार्ल्स मैक्कार्टनी ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलते हुए 221 गेंदों पर सबसे तेज प्रथम श्रेणी तिहरा शतक लगाया था.

Advertisement

चार्ल्स ने उस मैच में 345 रन बनाए थे. 24 साल के माराइस ने चार्ल्स का स्कोर पार कर लिया होता लेकिन जैसे ही उनका तिहरा शतक पूरा हुआ, कप्तान ने पारी घोषित कर दी. माराइस ने अपनी पारी में 35 चौके और 13 छक्के लगाए. मोराइस ने बीते सप्ताह यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement