IPL10: अय्यर का विकेट लेते ही मलिंगा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

आइपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर मलिंगा हैं. मलिंगा ने 2009-2017 के बीच अब तक खेले गए 105 मैचों में कुल 151 विकेट लिए हैं.

Advertisement
लसिथ मलिंगा लसिथ मलिंगा

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाए और साथ ही आईपीएल में एक नया मुकाम भी हासिल किया.मलिंगा ने जैसे ही दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया उनके नाम आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने. अय्यर आईपीएल में मलिंगा के 150वां शिकार बने.

Advertisement

IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
लसिथ मलिंगा आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल में और भी गेंदबाज 150 विकेट लेने का कारनामा कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले ये कमाल करने का रिकॉर्ड तो मलिंगा के नाम ही रहेगा. लसिथ मलिंगा से ये उपलब्धि कोई नहीं छीन पाएगा. रिकॉर्ड बुक्स में आईपीएल में सबसे पहले 150 विकेट पूरे करना का रिकॉर्ड मलिंगा के नाम ही रहेगा.

अमित मिश्रा हैं दूसरे नंबर पर
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर मलिंगा हैं. मलिंगा ने 2009-2017 के बीच अब तक खेले गए 105 मैचों में कुल 151 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में अमित मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2008 से 2017 के बीच अब तक खेले गए 123 मैचों में कुल 133 विकेट लिए हैं.

Advertisement

तीसरे नंबर पर हैं हरभजन सिंह
इस लिस्ट में भारत के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह 127 विकटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भी 2008 से 2017 के बीच 134 मैचों में ये विकेट लिए हैं. बता दे कि शनिवार रात खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 146 रनों से हरा दिया. यह आईपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement