सीएम हेमंत सोरेन की BCCI से अपील, रांची में धोनी का फेयरवेल मैच कराया जाए

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो- पीटीआई) महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

  • एमएस धोनी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
  • सीएम हेमंत सोरेन ने की बीसीसीआई से अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से देश और दुनिया में उनके प्रशंसक मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धोनी के लिए फेयरवेल मैच करवाने की अपील की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL

महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे समय में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है, जब कोरोना वायरस के कारण कई गतिविधियां थमी पड़ी है. खेल भी इसमें से एक है. वहीं धोनी के संन्यास लेने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बीसीसीआई से धोनी के लिए फेयरवेल मैच करवाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया का 'कैप्टन कूल', टैलेंट ऐसा कि तोड़ना पड़ा था 'रूल'

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे, पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा कि मैं मानता हूं हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो. जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा. बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा.

बता दें कि झारंखड के रांची के एक छोटे से परिवार से आकर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी एक बेहद साधारण से परिवार में पले बढ़े हैं. धोनी ने अपने करियर में कई परेशानियों का भी सामना किया है. हालांकि उनके रास्ते के ये रोड़े क्रिकेट को लेकर उनके जुनून के सामने बौने साबित हुए.

इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐलान

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement