IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 61वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में केवल सम्मान के लिए खेलेगी. वहीं, LSG अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन उन्हें अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे.
पिछले साल की फाइनलिस्ट SRH पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब वह केवल सम्मान के लिए खेलेगी, जबकि LSG के पास आखिरी चार में पहुंचने का एक मौका है, यदि वे अपने शेष तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतकर 16 अंक तक पहुंच सके. हालांकि, LSG का नेट रन रेट -0.469 है, जिससे उनके लिए यह लगभग असंभव हो गया है, जब तक कि वे अपने अगले तीनों विरोधियों को पूरी तरह से पराजित न कर दें.
सबसे बड़ा फोकस कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म पर है, जो आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड ₹27 करोड़ की बोली के बाद से पूरी तरह खराब रही है. पंत ने अब तक 11 मैचों में केवल 128 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम और औसत सिर्फ 12.80 रहा है.
यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत का जिद्दी रवैया उनकी नाकामी की वजह...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG कप्तान को जमकर सुनाया
LSG को उम्मीद होगी कि उनके स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (410 रन) एक बार फिर लय में लौटें, क्योंकि शुरुआती 5-6 मैचों के बाद उनका प्रदर्शन कुछ ठंडा हो गया है. वहीं, SRH की ओर से, अभिषेक शर्मा (311 रन), जो पंजाब के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं, इंडिया ए की इंग्लैंड दौरे की टीम में चयन न होने से निराश होंगे.
जानें किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और लखनऊ के बीच अबतक 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से एक मैच हैदराबाद ने जीता है बाकी सारे मैच लखनऊ ने जीते हैं.
कुल मैच- 5
हैदराबाद ने जीते- 1
लखनऊ ने जीते- 4 मैच.
लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीमः पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायड़े, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कमिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, ज़ीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मालिंगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमः ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रेट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारण सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हांगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी.
aajtak.in