IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का आखिरी लीग मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेला जाएगा. यह इस लीग का सबसे रोमांचक मैच है क्योंकि आरसीबी अगर ये मैच जीतेगी तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी. वहीं, लखनऊ का ये आखिरी मैच है.
गुजरात टाइटंस की लगातार दो हारों ने तीसरे स्थान पर काबिज आरसीबी के लिए 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में जगह बनाने का सुनहरा मौका पैदा किया है. शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होती हैं, जिसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ती है.
17 अंकों के साथ आरसीबी के पास गलती की बहुत कम गुंजाइश है. उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि मुंबई इंडियंस (16 अंक) और पंजाब किंग्स (19 अंक) और गुजरात (18 अंक) है.
भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के चलते लीग के 10 दिन के विराम से पहले आरसीबी शानदार लय में थी और लगातार चार मैच जीत चुकी थी. लेकिन इस ब्रेक ने उनकी गति को बाधित कर दिया.
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड की वापसी ने आरसीबी के खेमे में ऊर्जा भर दी है. हेज़लवुड इस सीजन में टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रहे हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट के प्रमुख विकेट लेने वालों में चौथे स्थान पर हैं.
आरसीबी हालात से भी अच्छी तरह वाकिफ है क्योंकि उन्होंने अपना पिछला मुकाबला एकाना स्टेडियम में ही खेला था.
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना आसान नहीं होगा. वे गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज हैं. विदेशी तिकड़ी — एडन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन- जो इस सीजन मएलएसजी की सबसे बड़ी ताकत रही है, ने गुजरात के गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 235/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में आरसीबी और लखनऊ के बीच अबतक 5 ही मैच खेले गए हैं. इनमें से 3 मैच कोहली की सेना ने जीते हैं जबकि 2 ही मैच लखनऊ ने जीते हैं. यानी आंकड़ों में आरसीबी का पलड़ा भारी है.
कुल मैच- 5
आरसीबी ने जीते- 3
लखनऊ ने जीते- 2
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा.
aajtak.in