IPL9 : पंजाब को 7 विकेट से हरा हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह पक्की की

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.

Advertisement
डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए कप्तान वॉर्नर और धवन ने 68 रव जोड़े. हैदराबाद ने 19.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. युवराज सिंह 42 और बेन कटिंग 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. धवन 25, वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दीपक हुड्डा ने 34 रन बनाए.

Advertisement

शतक से चूके अमला
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. फॉर्म में चल रहे कप्तान मुरली विजय का बल्ला आज लय में नहीं दिखा. विजय 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. बाद में अमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि अमला 4 रन से शतक से चूक गए और 56 गेंदों में 96 पर आउट हो गए. पंजाब ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. मिलर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. साहा और गुरकीरत सिंह ने 27-27 रन बनाए.

टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब : मुरली विजय (कप्तान), डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस और गुरकीरत सिंह मान

Advertisement

आईपीएल 2016 का कार्यक्रम

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, करन शर्मा और युवराज सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement