'करो या मरो' के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से मात दे दी. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143/7 रन ही बना पाई. पंजाब को अपने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी साबित हुआ. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 10 मैचों में 4 जीत के साथ निचले पायदान से छठे स्थान पर जा पहुंची है. पंजाब चौथे स्थान पर बरकरार है. मैन ऑफ द मैच राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को दिया गया. बटलर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी.
अकेले क्रीज पर जूझते रहे केएल राहुल
आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी. लेकिन जयदेव उनादकट के इस ओवर में 16 रन बन पाए. केएल राहुल (95, 70 गेंदों में ) और एंड्र्यू टाय (1) नाबाद रहे. 127 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (11) को के. गौतम ने लपका. जयदेव उनादकट ने आखिरी ओवर में पंजाब को सातवां झटका दिया. इससे पहले अक्षर पटेल (9) रन आउट हुए. 81 रनों के स्कोर पर पंजाब का छठा विकेट गिरा. केएल राहुल ने 48 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.
मनोज तिवारी (7) का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया. कप्तान रहाणे ने वह कैच पकड़ा. पंजाब को 66 रनों पर पांचवां झटका लगा. अक्षदीप नाथ (9) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें ईश सोढ़ी ने के. गौतम के हाथों कैच कराया. पंजाब ने 45 रनों पर अपना चौथा विकेट खोया.
गौतम ने एक ही ओवर में गेल-अश्विन को लौटाया
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल ने पारी शुरू की. लेकिन तीसरे ही ओवर में क्रिस गेल (1) का विकेट गिरा. उन्हें के. गौतम ने जोस बटलर के हाथों स्टंप कराया. इसी ओवर में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान आर. अश्विन (0) को बोल्ड कर दिया. 14 रन पर दो विकेट गिर गए. अगले ओवर की चौथी गेंद पर करुण नायर (3) को जोफरा आर्चर ने पवेलियन भेजा. जयदेव उनादकट ने कैच पकड़ा, 19 रन पर तीन विकेट हो गए.
के. गौतम (BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब को मिला 159 का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 159 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान ने शुरुआत में कुछ तेजी दिखाई थी, लेकिन उनकी तेजी को पंजाब के गेंदबाजों ने थाम लिया. जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी (82 रन) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपना हाथ खोल नहीं पाया. पंजाब की ओर से एंड्रूय टाय ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मुजीब उर रहमान ने 21 रन देकर 2 सफलताएं पाईं.
आखिरी ओवर में टाय ने चटकाए 3 विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 158/8 रन बनाए. मौजूदा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टोक्स (14) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें एंड्र्यू टाय ने पवेलियन की राह दिखा दी. 152 रनों पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा. तीसरी गेंद पर जोफरा आर्चर (0) भी लौट गए. मनोज तिवारी ने पारी का तीसरा कैच लपका. और आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट को करुण नायर ने लपका. ये दोनों विकेट क्रमशः 153 और 158 रनों के स्कोर पर गिरे.
एंड्रूय टाय ने 4 विकेट झटके (BCCI)
स्टुअर्ट बिन्नी (11) रन आउट हो गए. 147 रनों पर यह पांचवां विकेट गिरा. जोस बटलर (82, 58 गेंदों में) को मुजीब उर रहमान ने अपना शिकार बनाया. विकेट के पीछे केएल राहुल ने उन्हें स्टंप किया. 132 रनों के स्कोर पर राजस्थान का चौथा विकेट गिरा.
संजू सैमसन (22) ने छक्का लगाकर अपना हाथ खोला ही था कि उन्हें 17 साल के अफगानी ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने लौटाया, मनोज तिवार ने एक और कैच पकडा. 117 रनों के योग पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा.
बटलर ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मौजूदा आईपीएल में यह उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है. गौतम (8) को मार्कस स्टोइनिस ने मनोज तिवारी के हाथों कैच कराया. 64 रनों के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा,
अजिंक्य रहाणे (9) को एंड्र्यू टाय ने लौटाया. अक्षदीप नाथ ने वह कैच लपका. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने 37 रनों पर पहला विकेट गंवाया. रॉयल्स की ओर से कप्तान रहाणे और बटलर ने पारी की शुरुआत की थी.
जोस बटलर ने 82 रन बनाए (BCCI)
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आईपीएल के 11वें सीजन के 40वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हुए.
पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. मयंक अग्रवाल के स्थान पर अक्षदीप नाथ और अंकित राजपूत के स्थान पर मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है. राजस्थान ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए. स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लॉमरोर और ईश सोढ़ी को टीम में जगह मिली.
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब
लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, अक्षदीप नाथ, करुण नायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लॉमरोर, जोफरा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह
विश्व मोहन मिश्र