यूएई में इन दिनों टी-10 लीग खेली जा रही है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने धमाल मचा रखा है. टीम अबु धाबी की तरफ से खेलते हुए लिविंगस्टोन ने नदर्न वॉरियर्स के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन जड़ दिए. वहीं, उन्होंने अपनी पूरी पारी में 8 लंबे छक्के भी लगाए.
शनिवार (20 नवंबर) को टूर्नामेंट में टीम अबु धाबी और नदर्न वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. इसमें अबु धाबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन जड़ दिए. टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 23 बॉल पर सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाए. इसके जवाब में नदर्न वॉरियर्स की टीम 7 विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच गंवा दिया.
इस गेंदबाज के ओवर में जड़े 35 रन
मैच में अबु धाबी की पारी के दौरान 9वां ओवर जोशुआ लिटल ने किया. इसी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने 4 छक्के लगाते हुए कुल 35 रन निकाले. ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर दो चौके जमाए. इसके बाद लियाम ने जोशुआ के ओवर की आखिरी 4 बॉल पर लंबे छक्के जड़ दिए. इस तरह बल्ले से 32 रन बने, जबकि जोशुआ ने 3 रन वाइड के दिए.
पारी के आखिरी यानी 10वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन का तूफान नहीं थमा. इस ओवर में लियाम ने तीन बॉल खेलीं, जिसमें 2 छक्के जमाए और डबल रन लेते हुए कुल 14 रन बनाए.
इस मैच में नहीं चले क्रिस गेल
टीम अबु धाबी के लिए क्रिस गेल भी खेलते हैं, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला. क्रिस गेल ने 8 बॉल में सिर्फ 9 रन बनाए. पिछले ही मुकाबले में क्रिस गेल ने 23 बॉल पर नाबाद 49 रन की पारी खेली थी और टीम को जिताया था.
aajtak.in