Lata Mangeshkar Passes Away: विराट कोहली-वीरेंद्र सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर्स ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश गमों के सागर में डूबा हुआ है. विराट कोहली, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Lata Mangeshkar (getty) Lata Mangeshkar (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • लता मंगेशकर के निधन पर गम में पूरा देश
  • भारतीय क्रिकेटर्स ने भी दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. लता दीदी के निधन पर पूरा देश गमों के सागर में डूबा हुआ है. राजनीति, फिल्मी हस्तियों से लेकर खेल जगत से जुड़े लोग लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

इसी कड़ी में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'लता जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनके मधुर गीतों ने दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों को छुआ. सभी संगीत और यादों के लिए धन्यवाद. परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'भारत की कोकिला, एक गूंजती आवाज जो दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए खुशी और उमंग लेकर आई है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. ओम् शांति.'

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, 'लता मंगेशकर के निधन पर गहरी संवेदना. उनकी महान आवाज प्रेरणा देती रहेगी.'

संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'देवी अब नहीं रहीं. अपने 'जीनियस' को पीछे छोड़ते हुए हमारे जीवन को समृद्ध बनाती रहीं.  लता मंगेशकर की आत्मा को शांति मिले.'

अपनी गायिकी के दम पर स्वर कोकिला ने न सिर्फ लोगों के दिलों में पहचान बनाई, बल्कि कई बड़े अवॉर्ड्स जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया. संगीत की दुनिया की शान लता मंगेशकर को 1972, 1975 और 1990 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

साल 1993 में लता दीदी को फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार आया. इसके बाद उन्हें 1999 में पद्म विभूषण और 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement