बिन्नी पर भारी अश्विन की पारी, पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से हराया

मोहाली में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया है.

Advertisement
Rajastha vs Punjab (RR vs KXIP) Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com) Rajastha vs Punjab (RR vs KXIP) Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

मोहाली में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में पंजाब के कप्तान आर अश्विन की 4 गेंदों में 17 रन की पारी और एम अश्विन-आर अश्विन की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया है.

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. जोस बटलर 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने. इसके बाद 12वें ओवर की चौथी गेंद पर आर अश्विन ने संजू सैमसन को चलता किया. सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली.

Advertisement

इसके बाद 16वें ओवर में कप्तान अश्विन ने विरोधी खेमे को एक और झटका दिया. उन्होंने लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी को 50 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इससे पहले कि राजस्थान की टीम संभलती, अगले ओवर में एश्टन टर्नर को शून्य पर एम अश्विन ने चलता किया. मोहम्मद शमी ने 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को 1 रन पर आउट किया.

विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और 19वें ओवर में अजिंक्य रहाणे 26 रन पर व 12वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए.

पंजाब की तरफ से आर अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं, एम अश्विन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. उन्होंने भी 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

किंग्स की पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 182 रन बनाए. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 52 रन बनाए. उनके अलावा, डेविड मिलर ने 40, क्रिस गेल 30 रन और मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए. इसके बाद अंत में आए आर अश्विन ने 4 गेंद में 17 रन बनाए.

जोफ्रा आर्चर ने 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब को बड़ा झटका देते हुए क्रिस गेल को उनके 30 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. शुरुआत से ही क्रिस गेल काफी खतरनाक लग रहे थे. उन्होंने 20 गेंदों में ही 2 चौके और 3 छक्के लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी थी. तभी अजिंक्य रहाणे ने जोफ्रा आर्चर को गेंद थमाई और गेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

इसके बाद ईश सोढी ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट किया. मयंक ने 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. 2 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर के साथ मिलकर केएल राहुल ने 95 रनों की शाझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की.

लेकिन, 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल 52 रन बनाकर जयदेव उनादकट के शिकार हुए. उन्होंने 47 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली. इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन 5 रन पर आर्चर के शिकार बने.

Advertisement

इसके बाद इसी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने मंदीप सिंह को बिना खाता खोले आउट कर वापस भेज दिया. वहीं, 20वें ओवर की पहली गेंद पर धवल कुलकर्णी ने डेविल मिलर को आउट किया. मिलर बेहतर लय में दिख रहे थे. उन्होंने 27 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली.

आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर पंजाब ने कुल 18 रन लेकर मजबूत स्कोर हासिल किया. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी ने एक-एक सफलता हासिल की.

इससे पहले पंजाब के मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल के एक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पंजाब ने दो बदलाव किया. सैम कुरेन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया.

राजस्थान ने तीन बदलाव किए. एश्टन टर्नर आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं. वह स्टीव स्मिथ की जगह आए हैं. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement