IPL खेलने ये तीन टीमें पहुंचीं UAE, 6 दिनों तक रहेंगी क्वारनटीन

आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे. खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें 6 दिन के पृथकवास में रहना होगा.

Advertisement
Kings XI Punjab (Twitter) Kings XI Punjab (Twitter)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें विशेष विमान के जरिए दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण इस IPL में यही आदर्श होगा. शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम भी अबु धाबी पहुंच गई, जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे. मुकाबले 19 सितंबर से होंगे.

Advertisement

खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें 6 दिनों के पृथकवास में रहना होगा, जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जाएगी. अगर वे इसमें निगेटिव आते हैं तो ही टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे.

साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा. इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की. राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’ में कवर थी.

गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें शुक्रवार को UAE पहुंच जाएंगी, जबकि अन्य दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement