ICC कमेटी का बड़ा कदम, गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश

अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) क्रिकेट समिति ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की.

Advertisement
गेंद पर लार का इस्तेमाल (Getty) गेंद पर लार का इस्तेमाल (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) क्रिकेट समिति ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की. सोमवार को समिति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक में सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए फिर से दो गैर तटस्थ अंपायरों को रखने की भी सिफारिश की.

कुंबले ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘हम बेहद विषम दौर से गुजर रहे हैं और समिति ने जो सिफारिशें की हैं, वे क्रिकेट का मूल स्वरूप कायम रखते हुए खेल को सुरक्षित तरीके से शुरू करने के लिए अंतरिम उपाय हैं.’

Advertisement

क्रिकेट की गेंद विशेष कर लाल गेंद पर लार का उपयोग चमक बनाने और उससे स्विंग हासिल करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे अब स्वास्थ्य के लिए जोखिम के तौर पर देखा जा रहा है.

बैठक में जिस अन्य महत्वपूर्ण मसले पर चर्चा हुई वह कुछ समय के लिए द्विपक्षीय सीरीज में फिर से गैर तटस्थ अंपायरों को नियुक्त करना है. इस सिफारिशों को मंजूरी के लिए आईसीसी बोर्ड के सामने रखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement