टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से हार मिली. तो सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान, विराट कोहली और टीम इंडिया पर जमकर बरसे. ट्विटर पर अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध केआरके ने अपने ट्वीट में विराट कोहली को लेकर कई अभद्र बातें कहीं. केआरके ने लिखा, “आज साफ हो गया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 नहीं जीत सकती. क्योंकि बीसीसीआई की टीम सेमीफाइनल या फाइनल में जरूर हारेगी.” इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली को ही निशाना बना डाला.
उन्होंने लिखा, “मेरे हिसाब से विराट कोहली जिंदगी में कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकता. क्योंकि ये खेलता कम उछलता ज्यादा है. सोचता कम, गाली ज्यादा बकता है.” इसके बाद उन्होंने कोहली को लेकर एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “भाई कोहली, जालसाज और वॉन्टेड माल्या के साथ पार्टी करोगे तो परिणाम तो यही होना है. गरीबो की हाय तो जीतने नहीं देगी.” इसके बाद से ट्विटर पर लोग केआरके की खूब खिंचाई कर रहे हैं.
मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कुल 321 रन बनाए थे लेकिन श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए गुनाथिलका ने 76, कुसाल मेंडिस ने 89 रन बनाए. कुसाल परेरा ने 47 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. भुवनेश्वर कुमार के अलावा एक भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सकता. जडेजा-हार्दिक पांड्या सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने शतक लगाया. वहीं रोहित शर्मा व एमएस धोनी ने अर्धतक जड़े.
केशवानंद धर दुबे