कभी सोचा नहीं था टीम इंडिया का कप्तान बनूंगा: कोहली

आजदुनिया भले ही उनके बल्ले का लोहा माने, लेकिन बकौल कोहली एक वक्त ऐसा भी था जबलोग उनके स्टाइल से खुश नहीं थे.

Advertisement
आज भी ड्रेसिंग रूम में सबसे शैतान हूं: कोहली आज भी ड्रेसिंग रूम में सबसे शैतान हूं: कोहली

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

आज वो क्रिकेट की दुनिया का सबसे चमकता सितारा हैं लेकिन कामयाबी के सफर की शुरुआत में विराट कोहली ने भी नहीं सोचा था कि वो इस बुलंदी तक पहुंचेंगे.

नहीं सोचा था बनूंगा कप्तान
पुणे में कोहली ने अपने अब तक के क्रिकेट सफर पर बेबाकी से रोशनी डाली. उनका कहना था कि वो टीम में सिर्फ परफॉर्म करने के इरादे से आए थे और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो कभी टीम को लीड भी करेंगे.

Advertisement

सचिन की सलाह काम आई
आज दुनिया भले ही उनके बल्ले का लोहा माने, लेकिन बकौल कोहली एक वक्त ऐसा भी था जब लोग उनके स्टाइल से खुश नहीं थे. ऐसे वक्त पर सचिन तेंदुलकर की सलाह उनके काम आई.

कोहली के मुताबिक सचिन ने उन्हें खुद पर भरोसा रखने की नसीहत दी और अपना स्टाइल डेवेलप करने के लिए कहा. विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपना हीरो मानते हैं.

सबसे यादगार पल
कोहली का कहना था कि 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद सीनियर खिलाड़ियों के चेहरे की खुशी उनके अब तक के करियर का सबसे यादगार पल है. अपने सीनियर खिलाड़ियों की अगुवाई करने में वो फख्र महसूस करते हैं.

अतीत के इन यादों के साथ कोहली की नज़र अब आने वाले कल पर भी है. वो मानते हैं कि 2019 के वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी उनके लिए गर्व की बात होगी.

Advertisement

टीम का ‘जोकर’
कप्तानी के दबाव ने भी कोहली के अंदाज को नहीं बदला है. वो खुद मानते हैं कि आज भी ड्रेसिंग रूम में सबसे शैतान और टीम के ‘जोकर’ वही हैं.

कोहली ने दिल के ये राज पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के मौके पर खोले. उनका इंटरव्यू लेने वाली मशहूर क्रिकेट एंकर और अदाकारा मंदिरा बेदी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement