टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का समर्थन किया है. अन्य भारतीय क्रिकेटरों के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी देशवासियों से अपने घरों में रहने की अपील दोहराई है.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्रमश: हिंदी और अंग्रेजी में लिखा, 'जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी ने घोषणा की है, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आधी रात से लॉकडाउन में जा रहा है. मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर मौजूद रहें. #DocialDistancing ही कोविड 19 का एकमात्र इलाज है. साथ ही कोहली ने 51 सेकेंड का एक वीडिया भी शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी देशवासियों से अपील करती नजर आ रही हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. माननीय पीएम @नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है. यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है. आइए # COVID19 के खिलाफ इस युद्ध में सभी एकजुट हों.'
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सभी से घर में रहने का आग्रह किया और कहा कि दुनियाभर के नागरिकों को उनकी सरकार की बातों को सुनना चाहिए. गांगुली ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'चलो इसे साथ मिलकर लड़ते हैं. हम इस पर काबू पा लेंगे. समझदार बनो. और चीजों की कोशिश मत करो. सरकार का कहना सुनो.'
BCCI पर IPL रद्द करने का दबाव बढ़ा, बोर्ड कभी भी ले सकता है फैसला
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस कदम के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '3 हफ्ते तक भारतवासी घर पर ही रहें. मैं फिर से कह रहा हूं अगले 3 हफ्ते में बरती गई गैर जिम्मेदारी 2 दशकों पर भारी पड़ेगी. बहुत बढ़िया @narendramodi जी! अब आइए हम विलाप करने के बजाय निर्देशों का पालन करें और अपनी राय दें.
अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में ट्वीट किया 'ये 21 दिन हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन हो सकते हैं... एक व्यक्ति और एक देश के रूप में... तो कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें... इस कोरोना को रोकने के लिए हमारे पास एक ही मौका है!
#coronavirusindia
aajtak.in