जानें, वन मैच प्लेयर अनुराग ठाकुर कैसे बने थे BCCI के 'बिग बॉस'

अनुराग ठाकुर ने बहुत जल्दी ही बीसीसीआई की कुर्सी बैठ गए थे. सिर्फ एकमात्र फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अनुराग ठाकुर जितनी जल्दी बोर्ड के अध्यक्ष बने.

Advertisement
अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

सिर्फ एकमात्र फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले अनुराग ठाकुर जितनी जल्दी बोर्ड के अध्यक्ष बने उतनी ही जल्दी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी से उतार दिया. ठाकुर को 22 मई 2016 को बीसीसीआई की एसजीएम (स्पेशल जनरल मीटिंग) में सर्वसम्मति से बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष चुना गया था. शशांक मनोहर के आईसीसी अध्यक्ष बन जाने के बाद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था.

Advertisement

बीसीसीआई में कैसे पहुंच अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हुआ था. वह दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. अनुराग ठाकुर बीजेपी के टिकट पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह मौजूदा दौर में वो हमीरपुर से बीजेपी के सांसद हैं. ठाकुर साल 2000-01 में महज 25 साल की उम्र में हिमाचल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष बने थे.

ठाकुर ने सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है
अनुराग ठाकुर ने एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच 2000-01 में खेला था. इस मैच में अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की अगुवाई की थी. इस मैच में उन्होंने सात गेंदें खेलकर एक भी रन नहीं बनाया था, जबकि गेंदबाजी में 2 विकेट लिए थे. बीसीसीआई के किसी क्रिकेट असोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं.

Advertisement

एक मैच खेलकर बने जूनियर टीम के सेलेक्टर
अपने क्रिकेटिंग करियर में सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेलकर वो बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमिटी में शामिल हो गए. बीसीसीआई की नेशनल सेलेक्शिन कमिटी से जुड़ने के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलना जरूरी है. अनुराग ठाकुर को जनवरी 2015 में बीसीसीआई का मानद सचिव चुना गया था. 22 मई 2016 को उन्हें अध्यक्ष चुना गया था. दो जनवरी 2017 को उन्हें कोर्ट ने उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया. इस तारीख को ठाकुर शायद ही कभी भूल पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement