भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, टीम इंडिया का यह बड़ा बल्लेबाज चोटिल

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के बाद अब इस खिलाड़ी का चोटिल होना विराट कोहली के लिए सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबलों से पहले परेशानी खड़ी कर सकता है.  

Advertisement
KL Rahul back Injury KL Rahul back Injury

तरुण वर्मा

  • बर्मिंघम,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. इस मैच में फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया का एक बल्लेबाज चोटिल हो गया है, जो भारत की चिंताएं बढ़ा सकता है.

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के बाद अब इस खिलाड़ी का चोटिल होना विराट कोहली के लिए सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबलों से पहले परेशानी खड़ी कर सकता है.   

Advertisement

टीम इंडिया में चोटिल होने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ओपनर केएल राहुल है. राहुल इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए.

इंग्लैंड के खिलाफ धोनी से हुई ये चूक, भारत को गंवाना पड़ सकता है मैच

चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में राहुल बाउंड्री पर छक्का रोकने की कोशिश में पीठ के बल गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

फिलहाल राहुल की चोट पर कुछ अपडेट नहीं आया है. केएल राहुल अगर बैटिंग नहीं कर पाते तो सबसे बड़ा सवाल होगा कि रोहित शर्मा के साथ इस मैच में ओपनिंग करने कौन उतरेगा. ऐसे को टीम के सामने ऋषभ पंत या विराट कोहली का विकल्प बचता है.

Advertisement

इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ आज का मुकाबल जीतना बेहद जरूरी है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इंग्लैड की टीम को जीत हासिल करनी होगी. टीम इंडिया अगर आज जीतती है तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी जबकि इंग्लैंड को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement