CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया को झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बल्लेबाज के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे.

Advertisement
उस्मान ख्वाजा (AP) उस्मान ख्वाजा (AP)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 से बाहर हो गए हैं. ख्वाजा की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 11 जुलाई को उसका सामना मेजबान इंग्लैंड के साथ होना है. अब तक सराहनीय प्रदर्शन करते आ रहे ख्वाजा अपनी टीम के आगे के अभियान में साथ नहीं दे सकेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने ख्वाजा के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कम से कम तीन से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. ख्वाजा ने मौजूदा वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 35.11 की औसत से 316 रन बनाए थे.

Advertisement

32 साल के उस्मान ख्वाजा को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे. बाद में वह बल्लेबाजी के लिए लौटे, लेकिन उनकी टीम को अंतिम लीग मैच में 10 रनों की हार मिली थी.

ख्वाजा के कवर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बुलाया गया है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को आईसीसी की तकनीकी समिति की हरी झंडी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement