VIDEO: अब केदार जाधव लगा रहे धोनी वाला हेलिकॉप्टर शॉट!

32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हेलिकॉप्टर शॉट का जमकर इस्तेमाल किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में वे मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement
केदार जाधव केदार जाधव

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दूसरा मैच जिताने वाले केधर जाधव ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दमदार पारी खेली. 37 गेंदों में 69 रनों का पारी के दौरान उन्होंने ऐसे शॉट खेले, जो धोनी के हटिकॉप्टर शॉट जैसे थे. 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के उस शॉट का जमकर इस्तेमाल किया.

देखिए यह वीडियो-


61 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद केदार जाधव ने मोर्चा संभाला. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जमाए. उन्होंने RCB के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दिल्ली पर 15 रन से जीत में केदार जाधव मैन ऑफ द मैच रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement