कपिल देव बोले- इस मोम के पुतले के लिए उतरवाए गए मेरे कपड़े

कपिल ने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैने सोचा था कि मैडम तुसाद में यह सब कैसे होगा लेकिन जो परिणाम निकलकर सामने आया है, वह हैरतअंगेज है.''

Advertisement
कपिल देव कपिल देव

केशवानंद धर दुबे

  • ,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने गुरुवार को दिल्ली स्थित मैडम तुसाद वैक्स आकर्षण के लिए अपने मोम के पुतले का अनावरण किया. कपिल देव का यह पुतला दिल्ली में इस साल के अंत में खुलने जा रहे मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा जाएगा.

बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं
कपिल ने जब अपने मोम के पुतले को देखा तो वह खुशी से अभीभूत हो गए. उन्होंने कहा कि यह एक शानदार अनुभव है और इसको बयान करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. कपिल ने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैने सोचा था कि मैडम तुसाद में यह सब कैसे होगा लेकिन जो परिणाम निकलकर सामने आया है, वह हैरतअंगेज है.''

Advertisement

सचिन, शाहरुख और अमिताभ बच्चन के पुतले भी लगाए जाएंगे
मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम की शाखाएं पूरे विश्व में हैं और वह अब दिल्ली में अपनी शुरुआत करने जा रहा है. इस म्यूजियम में 50 के करीब सेलिब्रिटीज के पुतले लगाए जाएंगे. जिनमें से 60 प्रतिशत भारतीय सेलिब्रिटीज के होंगे. भारतीय सेलिब्रिटीज में सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के पुतले शामिल हैं. इसके अलावा कई विदेशी सेलिब्रिटीज के पुतले इस म्युजियम में रखे जाएंगे.

मैडम तुसाद वैक्स म्यूजिकम का स्वामित्व रखने वाली मर्लिन इंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भारतीय इकाई के प्रमुख अंशुल जैन हैं. अंशुल को उम्मीद है कि मैडम तुसाद में आम लोग 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की मौजूदगी का भरपूर लुत्फ लेंगे और उन्हें करीब से जानने का मौका पाएंगे.

लियोनेल मेसी, डेविड बैकहम के पुतले भी रखे जाएंगे
मैडम तुसाद दिल्ली में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा फुटबॉल खेल के जाने- माने चेहरे लियोनेल मेसी, डेविड बैकहम के पुतले भी रखे जाएंगे. कपिल ने मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वैक्स म्यूजियम के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

इस वजह से उतारे कपड़े
जब इस मोम के पुतले को बनाया जाना था तब कपिल का करीब 200 अलग-अलग कोणों से नाप लिया गया था. कपिल से इस अनुभव के बारे में चुटकी लेते हुए बताया, “पहले तो समझ नहीं आया कि ये लोग ऐसा करेंगे कैसे और जब नाप लेने का काम शुरू हुआ तो इन्होंने मेरे कपड़े तक उतरवा दिए. अब मेरा एक्शन सबके सामने है और इसे देखकर मैं भी हैरान हूं. इसकी खूबसूरती बेमिसाल है और मैं इस प्रयास के लिए मैडम तुसाद से जुड़े सभी कारीगरों को बधाई देता हूं.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement