Kapil Dev On Rohit Sharma: कपिल देव ने कप्तान रोहित शर्मा पर उठाए सवाल, पूछा- क्या वो फिट हैं...?

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं. कपिल देव का कहना है कि रोहित की क्रिकेटिंग स्किल पर कोई सवाल नहीं है लेकिन क्या वह फिट हैं?

Advertisement
कपिल देव ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल कपिल देव ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

साल 2023 की शुरुआत होते ही टीम इंडिया की नज़रें वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. साल के आखिर में यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अपनी तैयारियां कर रही हैं लेकिन कई चिंताएं भी हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की फिटनेस कई शंकाएं पैदा करती हैं. 

Advertisement

कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा के पास सबकुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा होता है. क्या वह फिट हैं? क्योंकि कप्तान को हर किसी को मोटिवेट करने वाला होना चाहिए, ताकि अन्य खिलाड़ी भी फिट हो सकें. खिलाड़ियों को अपने कप्तान पर गर्व होना चाहिए. 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि रोहित की फिटनेस सवालों के घेरे में है.

कपिल देव ने कहा कि कई सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा ने बड़े रन नहीं बनाए हैं, मैं इन चीज़ों को मानता हूं लेकिन उनकी क्रिकेट स्कील ज्यादा चिंता का विषय नहीं हैं. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो पूरी टीम उनके साथ आगे बढ़ेगा.

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, अंगूठे की चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए. इसके अलावा जब से वह फुल टाइम कैप्टन बने हैं, तबसे ही वर्कलोड मैनजमेंट के मद्देनज़र रोहित शर्मा कई सीरीज़ और मैच में ब्रेक लेते आए हैं. इन मैचों में रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी है और वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं. 

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement