'क्या पागल है यार हमारा कप्तान', कपिल देव के लिए 1983 WC विजेता ओपनर ने ऐसा कहा

इंडिया टुडे के स्पेशल शो ''83 के स्टार्स'' में वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सुनील गावस्कर, कप्तान कपिल देव, संदीप पाटिल और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ फिल्म 83 के स्टार खिलाड़ी भी मौजूद रहे...

Advertisement
1983 WC Winner Team 1983 WC Winner Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • 1983 WC विजेता टीम के कप्तान कपिल देव थे
  • विजेता टीम के ओपनर के श्रीकांत रहे

कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक जीत के किस्से सुनाते हुए टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों की आंख से आंसू निकल आए. 'इंडिया टुडे' के स्पेशल शो ''83 के स्टार्स'' में.सभी खिलाड़ियों ने यादगार किस्से सुनाए.

प्रोग्राम में शामिल हुए रियल क्रिकेट स्टार 

इस प्रोग्राम में वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार सुनील गावस्कर, कप्तान कपिल देव, संदीप पाटिल सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ फिल्म 83 के अभिनेता भी मौजूद रहे. यह फिल्म वर्ल्ड कप विजय की सच्ची घटनाओं पर ही आधारित है. इस बायोपिक के सभी खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विजेता टीम के रियल स्टार भी प्रोग्राम में मौजूद रहे.

Advertisement

कपिल देव को पागल कहते थे श्रीकांत

राजदीप सरदेसाई को किस्सा सुनाते हुए वर्ल्ड कप विजेता टीम के ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि कपिल देव पागल कप्तान थे, इसलिए वह बेहद शानदार थे. फिल्म में श्रीकांत का किरदार निभाने वाले जीवा ने कहा कि श्रीकांत यही कहते थे कि 'क्या पागल है यार हमारा कप्तान'. शो के दौरान इसी वाकये को श्रीकांत ने अपने ढंग से समझाया.

इस तरह जीता था 1983 वर्ल्ड कप खिताब

1983 में भारतीय टीम को अंडरडॉग समझा जा रहा था. लोगों को लग रहा था कि टीम पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगी, लेकिन कपिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. तब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को और फिर फाइनल में पिछले 2 बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement