जस्टिन लेंगर का ऑस्ट्रेलिया का कोच बनना लगभग तय

बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
जस्टिन लेंगर जस्टिन लेंगर

तरुण वर्मा

  • मेलबर्न,
  • 19 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जस्टिन लेंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय है. बीबीसी ने इसकी पुष्टि की है. बीबीसी ने कहा है कि लेंगर पूर्व कोच डेरेन लेहमन का स्थान ले सकते हैं, जिन्होंने बॉल टेंपरिंग मामले में पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद लेहमन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

स्मिथ ने स्वीकार किया था कि बॉल टेंपरिंग मामले की जानकारी टीम प्रबंधन को थी. कोच टीम प्रबंधन का अहम हिस्सा होता है. इसके बाद सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड पूरे मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. सदरलैंड ने वॉर्नर और स्मिथ को दोषी बताया था, लेकिन लेहमन को उन्होंने क्लीन चिट दे दिया. इस लेकर सदरलैंड की काफी आलोचना हुई थी.

शमी से पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ, तब मिली टीम संग जाने की इजाजत

बीबीसी ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के हवाले से कहा कि सीए शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में लेंगर की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाएगा. हालांकि सीए ने इसका खंडन किया है और कहा है कि लेहमन के उत्तराधिकारी का फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक में ही लिया जाएगा और फिलहाल लेंगर की नियुक्ति की कोई पुष्टि नहीं है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक सीए के प्रवक्ता ने कहा, 'अभी कोई नियुक्ति नहीं हुई है और ना ही किसी उम्मीदवार के नाम पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगाई है. हमें ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक के बाद नए कोच की नियुक्ति की जाएगी.'

47 लेंगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉचर्स के कोच हैं. लेंगर 2016 में वेस्टइंडीज में दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे और उन्हें हमेशा लेहमन का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement