वनडे के बाद जयंत यादव ने पहनी टेस्ट कैप

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जयंत यादव को मौका दिया गया. यह उनका पहला टेस्ट मैच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement
जयंत यादव जयंत यादव

अमित रायकवार

  • विशाखापटनम,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जयंत यादव को मौका दिया गया. यह उनका पहला टेस्ट मैच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. जयंत को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें वनडे कैप सौंपी.

Advertisement

जयंत का डेब्यू मैच
जयंत वनडे और टेस्ट टीम में एक ही मैदान पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले कुछ खास क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विजाग में खेले गए अपने पहले वनडे मुकाबले में जयंत यादव चर्चा में आए थे. उस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में आठ रन देकर एक विकेट झटका था.

विजाग वनडे में भारतीय टीम ने मां के नाम की जर्सी पहनी थी
न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपनी मां के नाम वाली जर्सी पहनी थी और जयंत यादव ने भी ऐसा किया था. लेकिन जब जर्सी पर लिखने के लिए नाम मांगे गए, तो इस खिलाड़ी ने अपनी जर्सी पर 'मां' के दो नाम लिखने मांग रख की थी. जयंत यादव को जन्म देने वाली मां का नाम लक्ष्मी है. कई साल पहले एक हवाई दुर्घटना में उनकी मां का देहांत हो गया था और फिर उनके पिता ने दूसरी शादी की थी. उनकी दूसरी मां ज्योति यादव ने ही उनका पालन-पोषण किया.

Advertisement

जयंत का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए की तरफ से जयंत ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने छह मैचों में नौ विकेट लिए थे, जिनमें 44 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट रहा. एक मैच में उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया था और 46 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज जयंत यादव ने साल 2011 में हरियाणा रणजी टीम से अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement