ICC Meeting: जय शाह की ICC कमेटी में एंट्री, मिली बड़ी जिम्मेदारी, रमीज राजा को झटका

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अब महिलाओं का अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप भी आयोजन करने जा रहा है. साउथ अफ्रीका आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Jay Shah (PTI) Jay Shah (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • जय शाह को मिला अहम जिम्मा
  • रमीज राजा का प्रस्ताव खारिज

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में अहम जिम्मेदारी मिली है. जय शाह को आईसीसी की मेन्स क्रिकेट कमेटी में मेम्बर बोर्ड प्रतिनिधि (member board representative) नियुक्त किया गया है. रविवार को आईसीसी की त्रैमासिक बैठक में इस बात की घोषणा की गई.

मेन्स क्रिकेट कमेटी में शामिल सदस्य:

महेला जयवर्धने - पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि (फिर से नियुक्ति)
गैरी स्टीड- राष्ट्रीय टीम के कोच प्रतिनिधि
जय शाह - मेंबर बोर्ड प्रतिनिधि
जोएल विल्सन- आईसीसी एलीट पैनल अंपायर
जेमी कॉक्स - MCC प्रतिनिधि

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ये निर्णय
 
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 12 टीमों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा. 2022 के टी20 विश्व कप आयोजन से शीर्ष आठ टीम, मेजबान देशों (वेस्टइंडीज और यूएसए) के अलावा टी 20 रैंकिंग तालिका में अगली सर्वोच्च  रैंक वाली टीमें इसमें शामिल होंगी. यदि वेस्टइंडीज शीर्ष आठ में समाप्त होता है, रैंकिंग के आधार पर तीन टीमें आगे बढ़ेंगी.

शेष आठ स्थानों का फैसला रिजनल क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो-दो टीमें और अमेरिका और ईएपी से एक-एक टीम शामिल होंगी. इसके अलावा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस पर सहमति बनी.

रमीज राजा का प्रस्ताव खारिज

उधर, पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा द्वारा चार देशों (भारत, पाकिस्तान, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया) के बीच टूर्नामेंट कराने के प्रस्ताव को आईसीसी ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है. 

Advertisement

अब महिलाओं का अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप

आईसीसी अब  महिलाओं का अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप भी आयोजन करने जा रहा है. साउथ अफ्रीका आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा. अगले साल जनवरी में यह टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसमें 16 टीमों के बीच 41-मैच खेले जाएंगे.

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप को दस टीमों तक विस्तारित करने के हालिया निर्णय के बाद अब आईसीसी कुछ एसोसिएट्स देशों को वूमेन्स ओडीआई स्टेटस दोगी, ताकि रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाइग टूर्नामेंट के लिए प्रवेश मिल सकी. आईसीसी बोर्ड को अफगानिस्तान वर्किंग ग्रुप से एक अपडेट प्राप्त हुआ जिसने मीरवाइस अशरफ को बोर्ड में ACB प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement